फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद में वायरल तथा डेंगू से हो रही बच्चों की मौत की सूचना पर सोमवार को वहां पहुंचे और सौ सैया अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से बातचीत भी की और कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन तथा प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि जनपद में डेंगू और वायरल फीवर के प्रकोप से अब तक लगभग 45 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। इसकी सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार देर रात फिरोजाबाद, मथुरा और मैनपुरी जिले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की और वह आज स्वयं जमीनी हकीकत जानने के लिए वहां पहुंच गए।
मुख्यमंत्री ने कहाकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से किया जाए। वर्षा के कारण वॉटर लॉगिंग या जल-जमाव की शिकायतें न मिलें। जल-जमाव को रोके जाने के व्यापक प्रबन्ध किए जाएं।
उन्होंने निर्देशित किया कि बाढ़ का पानी कम होने पर बाढ़ से प्रभावित गांवों में सैनेटाइजेशन का कार्य प्रभावी रूप से संचालित कराया जाए। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित सभी गांवों में बाढ़ का पानी कम हो जाने पर डॉक्टरों की टीम का भ्रमण कराए जाने के निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि भाजपा सदर विधायक मनीष असीजा ने रविवार को बताया था कि अब तक लगभग वह 46 ऐसे परिवारों के बीच जा चुके हैं, जिनके यहां बच्चों की मौत हुई है। इन बच्चों में एक जैसे लक्षण पाये गये हैं। बताया कि यह भी देखने में आया है कि जिन बच्चों की मृत्यु हुई है, उन बच्चों के ठीक सामने व पड़ोस के खाली प्लाॅटों में काफी समय से पानी तथा गंदगी पड़ा हुआ है, मच्छरों का भरमार है।