लखनऊ: राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की मंगलवार को लखनऊ में श्रद्धांजलि सभा होगी। जहां उनके निधन से दुखी हर व्यक्ति एवं कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। यह जानकारी भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने दी।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गोमती नगर विस्तार में सीएमएस के विशाल हाल में 31 अगस्त मंगलवार को कल्याण सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। भाजपा परिवार के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के अलावा सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं, समाजसेवी लोगों को इसकी सूचना करायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रीगण तथा पदाधिकारी श्रद्धांजलि सभा में रहेंगे।
श्रद्धांजलि सभा के अंतर्गत तैयारियों पर उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह जी के जीवन से जुड़े तमाम प्रमुख लोगों के पास उनकी यादें हैं। कल्याण सिंह जी से जुड़े लोगों को श्रद्धांजलि सभा में आमंत्रित करने के लिए सूची बनायी गयी है।