कानपुर देहात: जनपद के रूरा थानाक्षेत्र में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराने की खुन्नस से न नाखुश कुछ दबंगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यही नहीं उन पर गुस्सा इस कदर सवार था कि मृतक के घर पर जमकर पथराव भी कर डाला। घटना की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस बल तैनात हो गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हत्यारोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
रूरा थानाक्षेत्र में बीते लगभग पांच दिन पहल एक युवक ने गांव के ही कल्लू, हृदेश समेत कुछ लोगों पर मारपीट और पत्नी के साथ छेड़खानी की तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर। मुकदमा दर्ज कर दिया था। सभी आरोपी खुन्नस खाकर बैठे थे और शनिवार देर रात मौका पाकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने वाले युवक पर हमला बोल दिया।कल्लू, हृदेश के साथ ही 12 से अधिक लोगों ने मिलकर युवक को पीटना शुरू कर दिया। वहीं जब परिजनों इसका बीच बचाव किया तो गुस्से में झिल्लाये लोगों ने परिजनों को भी जमकर पीट दिया। हमलावर इतने ज्यादा थे कि गांव के अन्य लोग उनका विरोध भी नही कर सके। कुछ लोगों ने बचाव का प्रयास किया तो आरोपितों ने जमकर पथराव करना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती इससे पहले ही सभी आरोपी भाग निकले। घायल युवक को सीएचसी फिर जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टर श्रीप्रकाश ने हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां देर रात ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद से गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं हत्यारोपित गांव से फरार हो चुके हैं।
थाना प्रभारी रूरा शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि हत्यारोपितों ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया है उनको पुलिस का भय दिखाना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों को माफ नहीं किया जाएगा उनको सख्त सजा दी जाएगी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश में दो टीम लगाई गई है। विश्वास है सभी आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।