केलांग :- हिमाचल प्रदेश के लाहौल में चिनाव नदी में भारी भूस्खलन के चलते पानी का बहाव रुक गया है। जिला प्रशासन ने आसपास के गांववालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत जारी की है। पानी का बहाव रुकने के कारण साथ लगते गांवों की जमीन व गांव को खतरा बढ़ गया है। नदी बांध का रूप ले चुकी है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोक्टा ने बताया अभीतक किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। यह भूस्खलन लाहौल के उदयपुर उपमण्डल के नालडा गांव में हुआ है। घटना शुक्रवार सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर हुई है। भूस्खलन से चिनाव नदी का बहाव रुक गया है। केवल 15 से 20 फीसदी तक पानी का बहाव अभी नदी से हो रहा है। गांव के लोगों को सुरक्षित जगहों पहुंचाया गया है। एनडीआरफ की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। हेलीकॉप्टर को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। प्रशासन लगातार घटना पर नजर रखे हुए है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से ताजा प्राप्त सूचना के अनुसार नदी का पानी भूस्खलन के ऊपर से बहना शुरू हो गया है और सुरक्षा के तौर पर नदी के बहाव की दिशा में नीचे के गांवों को खाली करवाया गया है। अभीतक स्थिति नियंत्रण में है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan