– मनाली-लेह मार्ग 24 घंटे के लिए बाधित, यात्रा से बचेंः पुलिस अधीक्षक
कुल्लू :- जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। नदी व नाले पूरे उफान पर होने के कारण जाहलमा पुल बह गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण आई बाढ़ में 10 लोगों के लापता होने की खबर है। इस दौरान प्रशासन के राहत दस्ते ने कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
गत दिवस से लाहौल स्पीति में हो रही भारी बारिश ने हर तरफ तबाही मचाई है। पुलिस व जिला प्रशासन की टीमें लगातार राहत कार्यों में लगी हुई है। इस टीम ने 64 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है लेकिन 10 लोग लापता अभी भी हैं। यह सभी टोजिंग नाला के जलस्तर में हुई अचानक बढ़ोतरी के कारण लापता हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि बीआरओ ग्रेफ 944 आरसीसी के लापता हैं। एयरटेल वीटीएल के 2 मजदूर सहित 7 लोग पांगी-किलाड़ मार्ग पर यात्रा कर रहे थे। 7 में से 3 को रेस्क्यू कर लिया गया है, एक को कुल्लू के लिए रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि टोजिंग नाला में सेना का जवान मोहन सिंह (38) पुत्र लाल चंद गांव छेटिंग, उदयपुर को गंभीर हालत में रेस्क्यू किया गया है जिसे क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में भर्ती किया गया है। इस जवान के परिवार व बच्चों को रेस्क्यू करके जाहलमा भेजा गया है। वर्मा ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग 24 घण्टे तक बाधित रहेगा इस मार्ग पर यात्रा करने के लिए न निकलें।