हमीरपुर: जनपद में शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे जजी परिसर में वकील के बस्ते से लूटकांड के आरोपी को ले जाने के मामले में पुलिस और वकीलों में भिड़ंत हो गई। वकीलों जमकर नारेबाजी की और पुलिस की गिरफ्त से आरोपी को वकील ले गए बाद में उसे अदालत में हाजिर कर दिया।
अधिवक्ता बरदानी प्रजापति ने बताया कि थाना कुरारा कस्बे में हुई लूट की घटना में थाना सिसोलर गांव निवासी रूप सिंह को पुलिस ने मुख्य साजिश कर्ता बनाया है। आज वह गांव से आटो पर बैठकर आया है। सुबह से जजी परिसर में चाय की दुकान पर बैठा रहा। दोपहर में वह उसे अपनी बाइक से लेकर जैसे ही जजी में बस्ते पर लाए तभी पीछे से एक सादे कपड़ों में आए पुलिस कर्मी ने उसकी गर्दन पकड़ ली और करीब 150 मीटर घसीटते रजिस्टार कार्यालय के बाहर खड़ी एक प्राइवेट स्कार्पियो कार में लेकर बैठा दिया।
इस घटना को देख वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। एकत्र वकीलों ने कार में बैठे आरोपी को छुड़ा लिया। इस बीच घटना की वीडियो बना रहे युवा वकीलों व अन्य के मोबाइल भी वकीलों ने छीन लिए और मारपीट की। जजी परिसर के आसपास करीब 40 मिनट तक अफरा तफरी का माहौल रहा। वकीलों ने बताया कि सुबह से कुरारा थाना व स्वाट टीम की पुलिस सादे कपड़ों में घूम रही थी। मौके पर सीओ सदर अनुराग सिंह पहुंचे हैं।