सुल्तानपुर : थाना गोसाई गंज के पास हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में मोटर साईकिल सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई थी।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के धू-धू गांव के पास शुक्रवार की रात गौरा गांव निवासी मुरली(50), संजय(30) और जग्गू एक ही मोटर साईकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां इलाज के दौरान मुरली और संजय की मौत हो गई, जबकि जग्गू की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।