लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जन समस्याओं के निस्तारण की स्थिति को लेकर समीक्षा करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आईजीआईएस, तहसील दिवस, थाना दिवस और जनता दर्शन के दौरान आई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वह संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए की जा रही जिला स्तर पर कार्यवाही का भी आकलन करेंगे। मालूम हो कि पिछले दिनों शासन के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि उन्हें कुछ जिलों में जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली की शिकायतें मिल रही हैं। यह ठीक नहीं है।
शासन स्तर पर ऐसे लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी दी जाए और उन पर नजर रखी जाए। ताकि लोगों की परेशानी न बढ़े। जनशिकायतों का निस्तारण समय से हो सके। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ऐसे ही तमाम बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करेंगे। जिलों की स्थिति को जानेंगे और अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे।