सिद्धनाज के नाम से फैंस के बीच मशहूर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के साथ ही हमेशा-हमेशा के लिए टूट चुकी है। सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज ओशिवारा शमशान घाट में हो रहा है और उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनके चाहने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस बीच शहनाज गिल भी सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने के लिए शमशान घाट पहुंची। सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन से शहनाज गहरे सदमे में हैं और वह टूट सी गई हैं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, शहनाज गिल बेसुध और बिखरी हुई सी लग रही हैं।
बालिका वधु धारावाहिक से मशहूर हुए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 13 में हुई थी। शो में दोनों के बीच नोकझोंक होती रहती थी लेकिन समय के साथ वे करीब आने लगे। दोनों की कमेस्ट्री फैंस के बीच काफी पसंद की जाती थी और फैंस ने इस जोड़ी को सिद्धनाज नाम दिया था। शो के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार कबूल किया लेकिन सिद्धार्थ उन्हें दोस्त ही बताते रहे। इसके बाद सिद्धार्थ और शहनाज म्यूजिक वीडियो ‘भुला दूंगा और सोना सोना में नजर आये, जिसके दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इसके अलावा दोनों ने साथ में कई रियलिटी शो में भी शिरकत की थी। दोनों अक्सर एक दुसरे के वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा करते थे। सिद्धार्थ और शहनाज़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे फेमस लव बर्ड में से एक थे। फैंस दोनों की शादी करते देखना चाहते थे, लेकिन सब कुछ अधूरा रह गया। सिद्धार्थ अब नहीं रहे और इस बात पर यकीन करना हर किसी के लिए अब भी मुश्किल हो रहा है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan