लखनऊ: समाजवादी पार्टी(सपा)के प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर बसपा नेता और पूर्व सांसद राजपाल सैनी और भोजपुरी अभिनेत्री काजल कश्यप और महामण्डलेश्वर सत्यानंद गिरी जी महाराज ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सदस्यता कार्यक्रम में कहा कि पूर्व सांसद राजपाल, अभिनेत्री काजल की तरह महामण्डलेश्वर सत्यानंद गिरी जी महाराज, पूर्व विधायक जितेंद्र, रामनिवास पाल, उमादत्त शर्मा, हैदर जावेद, सरदार जसविंदर सिंह, रामनिवास पाल, उमादत्त शर्मा, हैदर जावेद, सरदार जसविंदर सिंह, तूफानी निषाद, चौधरी नेपाल कश्यप सहित सैकड़ो नेता और प्रमुख लोग सपा में शामिल हुए हैं।
सपा कार्यालय पर सदस्यता कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने किसान नेता बबली गुजर ने किसानों की समस्या से रूबरू कराया। इस अवसर पर सत्यानंद गिरी जी महाराज ने अखिलेश यादव को 56 भोग और लड्डू गोपाल भेंट किया।