शोपियां :- शोपियां जिले के चित्रीगाम इलाके में गुरुवार सुबह एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। आतंकी के शव के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं। आतंकी की पहचान अनायत अशरफ डार (18) निवासी केशव गांव शोपियां के रूप में हुई है।
अनायत पहले ओवरग्राउंड वर्कर था और हाल ही में आतंकी बना था। बुधवार को शोपियां के केशवा गांव के ही एक दुकानदार जीवर हमीद भट को गोली मारकर आतंकी अनायत फरार हुआ था, जिसके बाद से सुरक्षाबलों को उसकी तलाश थी।
बुधवार देर रात आतंकी अनायत के साथ कुछ अन्य आतंकियों के चित्रीगाम इलाके में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने उनकी धर-पकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। गुरुवार सुबह होते ही जब सुरक्षाकर्मी आतंकी के ठिकाने के नजदीक पहुंचे तो उसने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने कई बार आतंकी अनायत को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन वह हर बार सुरक्षाबलों को कोई जवाब न देते हुए गोलीबारी तेज कर देता। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में आतंकी अनायत को मार गिराया।
आतंकी के शव के साथ सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल और कुछ ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan