श्रीनगर :- शोपियां जिले के सादिक खान इलाके में रविवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर इश्फाक डार सहित दो आतंकियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के शवों को कब्जे में लिया है। मुठभेड़स्थल से सुरक्षाबलों को हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य सामग्रियां बरामद हुई हैं। इलाके में अन्य आतंकियों के छुपे होने की आशंका में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान सोमवार को भी जारी है।
जानकारी के अनुसार शोपियां जिले के सादिक खान इलाके में रविवार रात सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजदूगी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसओजी, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने इलाके में पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को आता देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। रविवार देर रात के बाद मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर इश्फाक डार सहित दो आतंकियों को मार गिराया गया।
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या, मोबाइल की दुकान के मालिक की हत्या और ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की हत्याओं में भी लश्कर के इन्हीं आतंकियों का हाथ था। हम उन्हें ट्रैक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शोपियां जिले के सादिक खान इलाके में रविवार रात को जैसे ही इन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली तो सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुरू कर दी। हमने उनसे आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन वे नहीं माने जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें दोनों आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि इलाके में अन्य आतंकियों की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने सोमवार को तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।