लखनऊ :- उत्तर विधानसभा के विधायक नीरज बोरा की माता सुशीला बोरा का शनिवार की सुबह मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। निधन की सूचना फैलते ही भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी का विधायक के आवास पर पहुंचना हुआ।
विधायक नीरज बोरा की माता सुशीला बोरा का बीते चार दिनों से मेदांता अस्पताल में उपचार चल रहा था। 80 वर्षीय सुशीला बोरा फेफड़े में इंफेक्शन की समस्या से परेशान थी और उनके पुत्र पंकज बोरा एवं नीरज बोरा ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था।
सीतापुर रोड स्थित विधायक नीरज बोरा के सेवा आवास पर सुशीला बोरा के शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। बोरा परिवार के परिजन के आने के पश्चात गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होनी है।
विधायक आवास पर पहुंचें पूर्व महापौर सुरेश चंद्र अवस्थी, एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, पार्षद रंजीत सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल समेत तमाम नेताओं ने सुशीला बोरा के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan