लखनऊ: लखनऊ में सोमवार को लघु उद्योग दिवस मनाते हुए लघु उद्योग भारती के अवध प्रांत की महामंत्री रीता मित्तल ने कहा कि हर व्यक्ति लघु उद्योग लगाये और बाहर से आने वाली कम्पनियों को आने से रोके।
रीता मित्तल ने कहा कि लघु उद्योग लगाकर हम आत्मनिर्भर बन सकते हैं। काम खोजने वाले ना बनकर, काम देने वाले बनना चाहिए। इसके लिए लघु उद्योग एक महत्वपूर्ण साधन है। इसकी समझदारी जरुरी है और कोई भी व्यक्ति अपना लघु उद्योग का काम शुरु कर सकता है।
उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से मिल रही मदद पर कहा कि प्रदेश सरकार लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लायी है। युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना जैसी योजना है, जिसको अपनाने से स्वयं के साथ ही दूसरों को भी रोजगार दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार उद्यम के लिए बैंक से लोन भी दिला रही है। देश में जितने ज्यादा लघु उद्यमी होंगे, बाहर से आने वाली कम्पनियां उतनी ही कमजोर होगी। चीन जैसे देशों से आने वाल कम्पनियां सस्ता सामान बेंचकर भारत से मुनाफा कमाती है। हमारे देश के प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश आत्मनिर्भर बनें। इसके लिए स्वयं को लघु उद्योग लगाना होगा, तभी यह संभव हो सकता है।