लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लगी फ्रीडम मेट्रो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। फ्रीडम मेट्रो प्रदर्शनी में आजादी के वक्त के चित्रों को देखकर कुमार केशव उत्साहित एवं आनंदित हुए।
शनिवार को उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने विभागीय अधिकारियों के साथ मेट्रो ट्रेन में लगी प्रदर्शनी को देखा। भारत की स्वतंत्रता के प्रथम दिन और उससे पहले के चित्रों को देखकर देश के इतिहास और उस समय के महापुरुषों के संघर्ष पर चर्चा की।
उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से लगायी गयी फ्रीडम मेट्रो प्रदर्शनी को आम लोगों के लिए खोला गया है। आज से शुरु हुई प्रदर्शनी 16 अगस्त की रात्रि 10 बजे तक रहेगी। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने संघर्षों के बाद देश को स्वतंत्रता दिलायी थी। देश की आजादी हमें उपहार स्वरुप मिली है। प्रदर्शनी में संघर्षों की कहानियों को चित्र के रुप देख सकते है।