लखनऊ :- लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए आलमबाग थाने की पुलिस ने इको गार्डन की ओर जाने वाले विभिन्न मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाया। मार्गों के परिवर्तन से सोमवार की सुबह अपने कार्यों पर निकले लोगों को खासा कठनाईयों को सामना करना पड़ा।
लखनऊ का इको गार्डन मैदान आजकल प्रदर्शन स्थल बन गया है। भीम आर्मी के बुलावे पर कई राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया तो इको गार्डन के बाहर सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग की। पुलिस की ओर से हुई बैरिकेडिंग के कारण बड़ी संख्या में उधर से गुजरने वाले वाहनों ने अपना रास्ता बदला और दूसरे रास्तों से हो कर गुजरे।
इको गार्डन जाने वाले प्रमुख मार्गों, गीतापल्ली ढाल, जेल रोड चौराहे, आशियाना मार्ग पर पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही और इन सभी रास्तों को सुबह के वक्त बैरिकेडिंग कर रोका गया। आलमबाग थाने पर तैनात दरोगा अमरनाथ ने बताया कि इको गार्डन की ओर आने जाने वाले लोगों को रोका नहीं जा रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर प्रदर्शन को देखते हुए बैरिकेडिंग की गयी है।
सदर निवासी मकबूल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ अमौसी एयरपोर्ट जाने के लिए निकला लेकिन वह इको गार्डन वाली सड़क के बंद होने के कारण वापस लौट गया। फिर उसे आलमबाग बाजार से होकर गुजरने वाली सड़क से घूमकर जाना पड़ा। उसे और परिवार को कठनाई महसूस हुई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के कारण इको गार्डन की ओर से जाने नहीं दिया गया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि आगे बैरिकेडिंग है और वहां से वापस आना पड़ेगा।
बता दें कि, लखनऊ के कुछ समय से डेरा डाले 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सोमवार को वृहद प्रदर्शन करने का ऐलान किया। इसमें भीम आर्मी के संयोजक चंद्रेशखर सहित हजारों अभ्यर्थियों की उपस्थिति के कारण पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए बैरिकेडिंग किया।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan