लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष को एक पत्र देते हुए कहा कि विधानसभा भवन के अंदर बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर की आयलप्रिंट चित्र आज तक नहीं लग सका है।
ओमप्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब का चित्र लगाने के संबंध में पूर्व में भी विधान सभा के अंदर बात उठी थी। किंतु अभी तक बाबा साहेब की आयलप्रिंट चित्र भवन में नहीं लग सका। विधान सभा अध्यक्ष से निवेदन है कि इसी सत्र के दौरान भवन के अंदर डा.भीमराव आम्बेडकर के चित्र को लगवाने का कार्य करायें।
ओमप्रकाश राजभर के द्वारा दिए गये पत्र पर राजभर के अलावा विधान सभा के सदस्यों कैलाश नाथ सोनकर, त्रिवेणी राम, रामानंद बौद्ध के हस्ताक्षर किये हुए हैं।