उन्नाव/लखनऊ: बापू भवन के आठवे तल स्थित कमरा नम्बर 825 में अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव के खुदकुशी के प्रयास के मामले में औरास थाने के इंस्पेक्टर हर प्रसाद अहिरवार और विवेचक तमीजउद्दीन को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई दोनों पर लापरवाही को लेकर हुई है।
अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने सोमवार दोपहर को बापू भवन में अपने कार्यालय में पहुंच कर खुद को गोली मार ली थी। लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। विशंभर के कार्यालय से पुलिस को एक सुसाइड नोटमिला है जिसमें बहन के ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित और उन्नाव पुलिस द्वारा की जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया है।
इस पूरे मामले की जांच आईजी लक्ष्मी सिंह कर रही है और देर रात को वह उन्नाव पहुंची। यहां पर उन्होंने निजी सचिव की बहन ससुरालियों द्वारा दर्ज कराये गए मुकदमें और पुलिस की प्रगति रिपोर्ट संबंधित दस्तावेज लिए। आईजी करीब दो घंटे उन्नाव में रहीं। इसके बाद वह सीधे लखनऊ पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिली। परिवार में पत्नी गीता को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। आईजी ने देर रात को लापरवाही बरतने पर औरास थाना प्रभारी समेत दो लोगों को निलंबित कर दिया है।