लखनऊ: सावन माह में बुद्धेश्वर क्षेत्र के लोगों ने आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बाबा बुद्धेश्वर धाम स्टेशन करने की मांग करते हुए एक दिन का उपवास रखकर प्रदर्शन किया।
बुद्धेश्वर क्षेत्र निवासी सुमीत सिंह ने बताया कि लखनऊ में बाबा बुद्धेश्वर धाम मंदिर श्रद्धा का केन्द्र रहता है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा बुद्धेश्वर नाथ के दर्शन को मंदिर में आते हैं। मंदिर के आसपास के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी मिलता है और प्रत्येक बुधवार यहां बड़ा मेला लगता है।
उन्होंने बताया कि मंदिर के निकट ही आलमनगर रेलवे स्टेशन है। आलम के नाम से बने रेलवे स्टेशन का नाम हटाकर बाबा बुद्धेश्वर धाम के नाम से करने की हमारी मांग है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को अपना पत्र दिया है। बुधवार को बड़ी संख्या में जुटने वाले श्रद्धालुओं के बीच एक दिन का उपवास रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि बुद्धेश्वर धाम मंदिर की महिमा किसी से छुपी नहीं है। बाबा की महिमा से क्षेत्र में सदैव शांति रहती है। एक बहुत बड़ी हिंदू आबादी यहां रहती है और इसके लिए आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठी है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी संदेश भेजा जा रहा है।