लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर लोगों के बधाई देने के साथ ही खेलों के प्रति उदासीन भाजपा की सत्ता को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है।
अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट किया -देश-प्रदेशवासियों को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं। आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से अपील है कि वे अपनी-अपनी समस्याओं, परेशानियों एवं मुद्दों को लेकर ‘खिलाड़ी घेरा’ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें एवं खेलों के प्रति उदासीन सत्ता को जड़ से उखाड़ दें।