लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 26 अगस्त को लखनऊ आगमन से पहले शासन-प्रशासन सक्रिय हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शासन और लखनऊ जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर बैठक की। मुख्य सचिव ने बैठक में समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने राष्ट्रपति के आगमन से लेकर आगामी कार्यक्रमों में अधिकारियों को आवश्यक कार्यो को लेकर जानकारी दी। राष्ट्रपति के आगमन से पहले मंगलवार को राजधानी के अति विशिष्ठ अतिथि गृह (वीवीआईपी गेस्ट हाउस) में साज सज्जा शुरु हो गयी। गेस्ट हाउस के बाहर फोकस बोर्ड लगाकर लाइटिंग की गयी। इसी तरह शहर में राष्ट्रपति के आवागमन वाले प्रमुख मार्गों पर भी स्वच्छता कार्य कराया गया।
लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की टीमें प्रमख मार्गों को दुरुस्त करने में जुटी दिखी। मार्गों पर जहां भी गड्डे या कट दिखायी पड़े, उसे भरकर दुरुस्त कराया गया। इसी तरह डिवाइडरों का रंगरोगन कर नवीन कराया गया है। राष्ट्रपति के आगमन से पहले केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गयी है और उससे जुड़े अधिकारी लखनऊ के प्रमुख क्षेत्रों में नजर बनाये हुए हैं। साथ ही यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चार्ट भी जारी हो गयी है। सैकड़ों पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर लगाया गया है।