नई दिल्ली :- देशभर में आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति कोविन्द ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है। मेरी कामना है कि यह त्यौहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य तथा समृद्धि का संचार करे।”
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। श्रीमद् भगवद् गीता में भगवान कृष्ण का निष्काम भाव से कर्म करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा रहा है। इस पावन दिवस पर हम सभी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लें। जन्माष्टमी का यह पर्व हमारे देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए।”
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण।”
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan