गोरखपुर: भोर से ही दोपहर तक होने वाली बरसात के बीच जिला प्रशासन ने गुरुवार को हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की तैयारी को परखा। इस दौरान एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी की अगुवाई में पुलिस बल भी तैनात रहा। यह ट्रॉयल पिपरी में हुआ।
गोरखपुर के भटहट ब्लाक के पिपरी में स्थापित होने वाले प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 अगस्त को आने वाले हैं। जिनके आगमन के लिए हो रही तमाम तैयारियों के बीच गुरुवार को हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल हुआ। यह हेलीकॉप्टर सेना का था। पिपरी में हुए इस ट्रॉयल के वक्त एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी की अगुवाई में वहां ड्यूटी में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।