रायबरेली :- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है।
बुधवार देर रात डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कटघर के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश उधर से गुजरे जिन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस बल पर फायर झोंक दिया। फ़ायर भड़ोखर पुलिस टीम पर किया गया लेकिन गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने जवाब में फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा, जबकि दो अन्य बदमाश रात का फायदा उठाते हुए फायरिंग करते नरपतगंज की तरफ भागने में कामयाब हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए घायल को अपनी कस्टडी में लिया और उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
घायल बदमाश के पैर में गोली लगी है। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम मनोज निवासी सुलतानपुर खेड़ा थाना गुरुबाक्सगंज बताया। यह डलमऊ और भदोखर में हुई कई लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूली है। सूचना मिलने पर एसओजी सहित डलमऊ और भड़ोखर की पुलिस टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई और पुलिस द्वारा बदमाशों द्वारा किये गए वारदातों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार मुठभेड़ में घायल बदमाश जनपद में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल था,उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।