रायबरेली :- सड़क किनारे खड़े टैंकर से अनियंत्रित बोलेरो जीप जा टकराई। इस हादसे में ससुर और बहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा मंगलवार की देर रात का है जब एक परिवार रिश्तेदारी में कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहा था।
प्रतापगढ़ जिले के राहटीकर निवासी अरुण कुमार सिंह अपने पिता नकछेद सिंह,पत्नी विभा सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लालगंज स्थित रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मंगलवार देर रात कार्यक्रम के बाद सभी लोग बोलेरो से वापस अपने घर जा रहे थे कि उनकी जीप गुरुबाक्सगंज थाने के दो सड़का के पास खड़े एक टैंकर से जा टकराई। तेज रफ़्तार होने से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए,आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और घायलों को बाहर निकाला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा जहां बहु विभा व उनके ससुर नकछेद सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल अरुण सिंह,जितेंद्र सिंह,पिंकी,वैष्वनी,रितेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें तीन की हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ़्तार बलेरो के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ है।गुरुबाक्सगंज थानाध्यक्ष सुरेश सिंह के अनुसार सड़क किनारे खड़े टैंकर में टकराने से हादसा हुआ है टैंकर चालक की तलाश की जा रही है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan