नई दिल्ली :- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने राज्यसभा में सांसदों की पिटाई करवाई है। राहुल ने कृषि कानूनों के विरोध में व राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के साथ हुई कथित बदसलूकी को लेकर गुरुवार को विपक्षी दलों के साथ संसद भवन से विजय चौक तक मार्च किया।
राहुल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यसभा में विपक्षी सांसदों को पीटने के लिए बाहर से लोग बुलाए गए थे। इन्हें नीली वर्दी पहनाकर संसद भवन भेजा गया था। राहुल ने कहा कि देश के 60 प्रतिशत लोगों की आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पेगासस, किसान सहित महंगाई के मुद्दे पर बात करना चाहते थे लेकिन उन्हें रोका गया और उनकी पिटाई करवाई गई।
राहुल ने कहा कि संसद में देश के 60 फीसदी लोगों के हितों के लिए कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यहां 60 प्रतिशत देश की आवाज को कुचला गया, अपमानित किया गया और कल राज्यसभा में पीटा गया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को संसद में बोलने नहीं दिया गया, इसी लिए वो मीडिया में अपनी बात रखने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि विपक्ष का आरोप है कि बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी सांसदों बोलने नहीं दिया गया और पीटा गया। विपक्ष का आरोप है कि महिला सांसदों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की। इन्हीं आरोपों के साथ आज विपक्षी सांसदों ने राहुल गांधी के साथ संसद भवन से विजय चौक तक मार्च किए और सरकार विरोधी नारे लगाए। इन मार्च के दौरान सांसदों ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan