नोरा फतेही घर के बाहर कदम रखे और उनके हुस्न के चर्चे न हो भला ये कैसे हो सकता है। नोरा का स्टाइल ही इतना खतरनाक है जो भी उन्हें देखता है अपनी नजरें हटा नहीं पाता।
आज जब नोरा घर से निकलीं तो उनका अंदाज फिर से कहर ढाने के लिए काफी था। येलो बॉडीकॉन ड्रेस और उस पर लाल पर्स. नोरा के स्टाइल को देख दिल फिर से धड़क उठे।
इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया का पारा ऐसा हाई किया कि लोग नोरा से ही कोका कोला की डिमांड करने लगे। ताकि उन्हें कुछ तो ठंडक मिले।
वैसे ये पहली दफा नहीं है जब नोरा के हुस्न का जादू इस कदर छाया हो। इन तस्वीरों में नोरा अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं और पहले भी वो बॉडीकॉन ड्रेस में जादू चला चुकी हैं।
नोरा फतेही सोशल मीडिया रहती हैं। लगातार वो अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कभी इंडियन लुक तो कभी वेस्टर्न अंदाज में।