नई दिल्ली :- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 13 साल पहले आज ही के दिन 18 अगस्त 2008 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। भारत के लिए खेलते हुए कोहली को 13 साल हो गए हैं और इतने सालों में उन्होंने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। विश्व कप अंडर 19 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टीम में मौका दिया गया था, लेकिन अपने पहले मैच वह कुछ खास नहीं कर सके।
विराट ने श्रीलंका के दांबुला के मैदान पर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय टीम ने कोहली को बतौर ओपनर उतारा।कोहली की पहली पारी खराब गई और 22 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को उस मैच में श्रीलंका के नुवान कुलेसेकरा ने एलबीडब्ल्यू किया था।
कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 13 मैच के बाद श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में पहला शतक लगाया। कोहली ने डेब्यू शतक में 107 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाई थी। कोहली एकदिनी में 50 शतक लगाने से सिर्फ 7 कदम दूर हैं। कोहली ने 254 मुकाबलों में 59.07 की शानदार औसत से 12159 रन बनाए हैं जिसमें 43 शतक और 62 अर्धशतक है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan