मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के फाजलपुर सैन्य क्षेत्र में बुधवार को ड्यूटी पर तैनात एक सैनिक का गोली लगा शव मिला। सैनिक के शव के पास इंसास राइफल और तीन खोखे पड़े मिले। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बताकर जांच में जुटी है।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पुरानसी गांव निवासी सैनिक मनजीत मेरठ में 32 इन्फेंट्री ब्रिगेडियर में तैनात थे। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के फाजलपुर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सैनिक का गोली लगा शव मिला। सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। शव के पास इंसास राइफल पड़ी मिली, जिसमें 17 गोलियां मौजूद थी। मौके से इंसास की तीन गोली के खोखे बरामद किए।
पुलिस का कहना है कि सैनिक ने अपने गले पर इंसास राइफल रखकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार रात को मृतक सैनिक अपने साथ अमित के साथ ड्यूटी पर था। आर्मी के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।