लखनऊ: गाजियाबाद जनपद में बारिश के दौरान बिजली का करेंट लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत के मामले को मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने करेंट से हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही साथ उन्होंने जिला प्रशासन को इस घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
विदित हो कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित राकेश मार्ग पर बुधवार की सुबह दुकान पर सामान खरीदने गए पांच लोगों की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई थी। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल थे। मृतकों की पहचान राजकुमार की पत्नी जानकी (35),पुत्री सुरभि (03), विनोद की पुत्री सिमरन(11),बद्री की पत्नी लक्ष्मी(30) और दस वर्षीय खुशी के रुप में हुई । सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद हिमांशु ने इस घटना में लोगों की हुई मृत्यु पर इनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा दिलाने की मांग की थी।