लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। स्व. सिद्धार्थ शुक्ला मूलरुप से प्रयागराज जनपद के रहने वाले थे।
छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता और रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया। मुम्बई के कूपर असपताल के चिकित्सकों ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट की मानें तो उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। लेकिन हम पोर्स्टमार्टम से पहले मौत का कारण कन्फर्म नहीं कर सकेंगे।
अपनी अदकारी का लोहा मनवा चुके सिद्धार्थ शुक्ला का इस तरह से दुनिया से चले जाने से फिल्म इंस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके पैतृक घर प्रयागराज में भी रिश्तेदार, दोस्त और करीबी अचानक उनके निधन से सदमे में हैं।