मिर्जापुर :- चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीखड़ ब्लाक मुख्यालय परिसर स्थित आवास में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संतोष सोनकर (46) का शव पंखा से गमछा के सहारे शुक्रवार को फांसी पर लटकता मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की छानबीन कर रही है।
अहरौरा थाना क्षेत्र के सहुआइन का गोला निवासी ग्राम विकास अधिकारी संतोष सोनकर जब गुरुवार की शाम वाराणसी स्थित अपने किराए के मकान पर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी ने सहयोगियों से उनके बारे में जानकारी की। खोजबीन के दौरान फांसी पर उनका शव लटकता मिला है। इसकी जानकारी होते ही ब्लाक परिसर में सनसनी फैल गई और मौके पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई। सूचना पर चौकी प्रभारी खैरा अतुल सिंह पटेल मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा गया। कछवां थानाध्यक्ष अमित सिंह छानबीन कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ पवन कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र कुमार सिंह सहित तमाम ब्लाककर्मी, प्रधान व परिजन पहुंच गए। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी व अन्य पदाधिकारी भी पहुंच गए। उपजिलाधिकारी चुनार रोशनी यादव, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव व तहसीलदार चुनार अरुण कुमार गिरि, क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने घटना स्थल का मुआयना किया। हालांकि घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है। ग्राम विकास अधिकारी के पास मेड़िया व विठ्ठलपुर का चार्ज था।