मथुरा: पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर कुछ देरी से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा पहुंचे और उन्होंने महाविद्या कॉलौनी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की तथा इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय संतों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका अभिवादन किया। इसके उपरांत सीएम योगी सीधे जन्मस्थान के भागवत भवन पहुंचेंगे जहां श्रीराधा-कृष्ण युगल सरकार के दर्शन एवं पूजा अर्चना करेंगे।
फिरोजाबाद का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित समय से कुछ देरी से मथुरा पहुंचे, उनका हेलीकॉप्टर ओम पैराडाइज मैरिज होम में बने हैलीपैड पर उतरा। यहां से वह कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान के लिए रवाना हुए। रामलीला मैदान में मंच सजाया गया है। यहां मुख्यमंत्री योगी ने ब्रज के संतों को सम्मानित किया।
मंच पर सीएम योगी के साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित ब्रज के प्रमुख संत भी विराजमान हैं। दूसरे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती कलाकारों ने अपनी लोकनृत्य की प्रस्तुती देकर दर्शकों को ताली बजाने के लिए विवश कर दिया। श्रद्धालु इन प्रस्तुतियों को देखकर अभिभूत हो रहे हैं।