लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखण्ड भारत दिवस (14 अगस्त) पर एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को बधाई देते हुए कहा कि ‘मजहबी आतताइयों की कुत्सित व घृणित मानसिकता के कारण भारत भूमि का दु:खद विभाजन हुआ।’
कहा कि विस्थापन के दौरान असंख्य निर्दोष नागरिकों ने अपने प्राण गवाएं। उनके बलिदान की स्मृति में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का निर्णय अभिनंदनीय है। आपका आभार प्रधानमंत्री जी!
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व एक ट्वीट कर कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।
क्या है अखण्ड भारत दिवस
आज ही के दिन 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन हुआ था और पाकिस्तान नाम से एक अलग देश का निर्माण हुआ था। पाकिस्तान आज के दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। 15 अगस्त 1947 को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
इसी दिन महान क्रान्तिकारी व देशभक्त योगिराज महर्षि अरविन्द का जन्मदिन भी है। 15 अगस्त 1947 को महर्षि अरविन्द ने कहा था कि नियति ने इस भारत भूखंड को एक राष्ट्र के रूप में बनाया है और ये विभाजन अस्थायी है। देश के लोगों को संकल्प लेना चाहिए की चाहे जैसे भी हो और चाहे कोई भी रास्ता अपनाना पड़े विभाजन समाप्त होकर पुनः अखंड भारत का निर्माण होना चाहिए। इसीलिए देश में राष्ट्रवादी धारा से जुड़े संगठनों की ओर से प्रति वर्ष 14 अगस्त को अखण्ड भारत दिवस मनाया जाता है।