नई दिल्ली :- भारत ने काबुल हवाई इड्डे पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इस हमले से यह तथ्य और जाहिर हो गया है कि आतंकवाद और आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देने वाले लोगों के खिलाफ दुनिया को संगठित होकर कार्रवाई करनी होगी।
विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बम धामके में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
काबुल हवाई अड्डे और उसके पास एक होटल में गुरुवार शाम को दो बम विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए और 120 से अधिक लोग घायल हो गए। काबुल में अमेरिकी दूतावास के प्रभारी ने एक ट्वीट में कहा कि इस आतंकवादी हमले में चार अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं औऱ तीन घायल हैं। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने सुरक्षा सलाहकारों के साथ व्हाइट हाउस में विचार विमर्श किया। अमेरिका यात्रा पर गए इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ जो बाइडन के मुलाकात का कार्यक्रम कुछ समय के लिए टाल दिया गया।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan