बिजनौर: बिजनौर जनपद के स्योहारा में स्टेशन रोड स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में शनिवार को गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चल गई। इससे एक महिला समेत 07 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और गार्ड को हिरासत में ले लिया।
बिजनौर जनपद के कस्बा स्योहारा में स्टेशन रोड पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा है। शनिवार को बैंक खुलने पर गार्ड नरदेव निवासी ग्राम अखेड़ा अपनी बंदूक लोड कर रहा था। अचानक ट्रिगर पर हाथ लगने से बंदूक से गोली चल गई। बंदूक से निकली गोली फर्श से टकराई और उससे निकले छर्रे पैरों में लगने से 07 लोग घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
स्योहारा एसओ नरेंद्र गौड़ ने बताया कि घायलों में चंद्रो, उसका बेटा करणवीर निवासी गांवड़ी, सुंदर निवासी दौलताबाद, हरफूल निवासी धींगरपुर, नवीन निवासी आसराखेड़ा, वासु निवासी जट नंगला, श्याम सिंह निवासी मुंडाखेड़ी शामिल है। गनीमत यह रही कि गोली सीधी चलने की बजाय फर्श से टकराई। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है।