लखनऊ :- समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एम्बुलेंस कर्मियों की चल रही हड़ताल के समर्थन में भाजपा सरकार के कृत्य को निंदनीय बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि निरंतर बिगड़ती सियासी सेहत के कारण भाजपा को भी जल्द एम्बुलेंस की जरूरत पड़ेगी।
अखिलेश यादव ने शनिवार सुबह ट्वीट किया कि कोरोना में जो एम्बुलेंसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर मरीज़ों की जान बचाते रहे हैं। आज वो अपने हक़ की लड़ाई के लिए सरेआम रोने पर विवश हैं। उनके नेताओं को जेल भेजना भाजपा सरकार का निंदनीय कृत्य है। व्यंग्यवाण चलाते हुए कहाकि निरन्तर बिगड़ती सियासी-सेहत के कारण, भाजपा को जल्द ही एम्बुलेंस की ज़रूरत पड़ेगी।