कानपुर देहात: लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ प्रभावित इलाकों में बिजली की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर जनपद के जिलाधिकारी द्वारा इन इलाकों में 1700 मोमबत्तियां बांटने का निर्णय लिया गया है।
जनपद के जितेन्द्र प्रताप सिंह के माग दर्शन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के लोगों को राहत प्रदान करते हुए इन क्षेत्रों में 1700 मोमबत्तियों को बाटने का निर्णय लिया है। इसमें भोगनीपुर तहसील में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 मोमबत्ती जबकि सिकन्दरा तहसील में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 500 मोमबत्तियों का बाटने का निर्णय लिया गया है। इससे विद्युत के आभाव में इस क्षेत्र के लोगों को अंधेरे में रोशनी मिल सकेगीं।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में विषैले जानवरों का खतरा अक्सर बना रहता है। इस क्षेत्र में अक्सर ऐसी घटनायें प्रकाश में आती रहती है। अंधेरा होने के कारण ये जानवर ज्यादा घातक सिद्ध होते है। इन्हीं सब के मद्देनजर प्रशासन द्वारा राहत प्रदान करते हुए इस क्षेत्र के लोगों को अंधेरे से मुक्ति दिलाने के लिए इन मोमबत्तियों का आवंटन किया जा रहा है।