बागपत :- जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र में शराब की तस्करी करने वाली फरार चल रही शराब तस्कर महिला को गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने बड़ौत शहर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी शिव प्रकाश ने बताया कि महिला का नाम सुनीता जैन है। जो शहर के ही आजाद नगर मोहल्ले की रहने वाली है और अपने पति के साथ मिलकर शराब का अवैध धंधा करती थी। महिला के साथ कई और लोग भी शराब की तस्करी करने का काम करते थे। पुलिस का दावा है कि महिला हरियाणा और दिल्ली से शराब की तस्करी कर आसपास क्षेत्र में सप्लाई करती थी, जिसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ शराब तस्करी और गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद महिला पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था। महिला के घर के बाद दबिश दी गई, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सकी थी। आरोपी महिला को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। उधर, एएसपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि शराब की तस्करी करने वाली 25 हजार की इनामी गैंगस्टर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan