बांदा: शहर कोतवाली अंतर्गत मवई बाईपास के जंगल में शनिवार को पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मवई बाइपास के पास जंगल में एक बदमाश के छिपे होने की सूचना पर एसओजी टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देख कर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान कोतवाली नोनिया मुहाल निवासी अंशु सोनी के रुप में हुई है, जिस पर 20 से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है।
इसी बदमाश ने एक महीने पहले फौजी के घर लाखों रुपये के जेवर और फौजी का लाइसेंसी पिस्टल भी चुराया था। इसी पिस्टल से उसने पुलिस पर फायरिंग की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बदमाश पर अन्य जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं, जिसके बारे में पता किया जा रहा है। वहीं, घायल का इलाज कर रहे डॉ. विनीत सचान ने बताया कि बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। गोली आर पार हो गई है, जिससे अब उसकी जान को खतरा नहीं है।