कोलकाता :- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में “हरि नाम” जाप से नाराज स्थानीय मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदुओं के घरों, दफ्तरों और मंदिरों में तोड़फोड़ करने के खिलाफ पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसद शांतनु ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही बर्बरता की घटना में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
बांग्लादेश के खुलना जिले में गत सात अगस्त को हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने, चार मंदिरों में तोड़फोड़ और 50 से ज्यादा हिंदू घरों में हमले हुए हैं। ठाकुर ने पत्र के जरिए पूरी घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा खतरे में है।
अंतिम यात्रा में पहुंचे लोगों द्वारा हरि नाम जाप करने का सिआली गांव की एक मस्जिद के मौलवी ने विरोध किया। इसके बाद दूसरे दिन कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला कर दिया। इस घटना को लेकर कट्टरपंथी संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम पर उंगली उठ रही है, जिसके तार सीधे पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े हुए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि बांग्लादेश के खुलना के रूपशा उपजा के सियाली गांव में 07 अगस्त को माताओं और बहनों के क्रूर उत्पीड़न और मतुआ समुदाय के श्री श्री हरिगुरु चांद ठाकुर की मूर्ति, मां दुर्गा, भगवान शिव और भगवान गणेश की मूर्ति तोड़ी गईं। मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई हैं। यह स्थान मतुआ संप्रदाय के लिए बहुत ही पवित्र माना जाता है। यहां हिंदुओं की स्थिति बहुत ही दयनीय है। उन पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan