बस्ती :- उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के मुंडरेवा महादेवा रोड पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि थानेदार के सीने में गोली लगी है। बुलेटप्रुफ जॉकेट पहनने की वजह से उनकी जान बच गई।
बस्ती पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी शहबे आलम किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मुंडरेवा थाना की ओर से कही जा रहा है। इस सूचना के बाद एंटी नॉरकोटिक्स टीम के प्रभारी योगेश सिंह,मुंडरेवा थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुंवर और लालगंज थानाध्यक्ष रोहित उपाध्य की सयुंक्त टीम ने इलाके को घेरकर बदमाश को आत्मसमपर्ण करने को कहा। खुद को पुलिस से घिरता हुआ देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरु कर दी। दोनों तरफ से गोलियां चली। पुलिस की गोली से जहां बदमाश घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहीं, मुठभेड़ में बुलेटप्रुफ जॉकेट की वजह से मुंडरेवा थानेदार बाल-बाल बच गए।
थाना प्रभारी मुंडरेवा सत्येन्द्र कुंवर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मुंडरेवा में हुई चोरी और लालगंज में गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी की मोटर साइकिल और असलहा बरामद किया है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan