फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को मोटरसाइकिल में लगी ट्राली में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दंपति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के पेमेश्वर गेट निवासी सोनू पुत्र मुन्नालाल अपनी पत्नी पूजा, पुत्र छोटू और पुत्री रौनक के साथ रविवार को रक्षाबंधन के पर्व पर मोटरसाइकिल में ट्राली लगाकर सिरसागंज थाना क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल गए थे। वह सोमवार को उसी मोटर साइकिल लगी ट्राली में पत्नी, पुत्र, पुत्री व अपनी सास अंजली व ससुर लक्ष्मी नारायण को बैठाकर वापस अपने घर लौट रहे थे । जैसे ही मोटरसाइकिल शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित नौशहरा पुल के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने ट्राली लगी इस मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही ट्राली पलट गयी और उसमें सवार सभी लोग लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग व राहगीर मौके पर आ गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शिकोहाबाद अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सोनू के ससुर लक्ष्मी नारायण और सास अंजली को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल सोनू उसकी पत्नी पूजा, पुत्र छोटू व पुत्री रौनक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।