– सीएम योगी ने जारी किए निर्देश, टीम में KGMU के विशेषज्ञ डाक्टर भी मरीजों का करेंगे इलाज
लखनऊ :- एसजीपीजीआई, राममनोहर लोहिया और केजीएमयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीमें आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा जाएंगी। विशेषज्ञों की टीमें तीनों जिलों के अस्पतालों में इलाज की प्रक्रिया देखेंगी और स्थानीय चिकित्सकों का मार्गदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इसके निर्देश जारी किए हैं।
अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में आज सीएम ने एसजीपीजीआई, केजीएमयू और आरएमएल लखनऊ के तीन-तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तीन टीम गठित कर फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा में भेजने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि एक-एक मरीज की सेहत पर बारीकी से ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की यह टीम स्थानीय डॉक्टरों का मार्गदर्शन कर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करायेगी।
तीनों जिलों में इलाज के लिए स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों को युद्ध स्तर पर तैनात किया गया है। फिरोजाबाद में डेगूं व अन्य वायरल बीमारियों की रोकथाम के लिए अतिरिक्त बेड, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयां, जांच उपकरण आदि की व्यवस्था की गई है।
राज्य सरकार ने मरीजों के इलाज और बीमारी से निपटने के लिए आवश्यकतानुसार सुविधाएं, दवाइयां और तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाने की निर्देश भी दिए हैं। प्रभावित जिले में मरीजों की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। सीएम हेल्पलाइन द्वारा भी मरीजों और उनके परिजनों से संपर्क कर उनको मिल रहे इलाज और सुविधाओं की जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को लोगों को इस बात के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं कि बीमारी के हल्के लक्षण होने पर भी तत्काल निकटतम अस्पताल से सम्पर्क करें। पूरे अभियान पर खुद मुख्यमंत्री योगी नजर रख रहे हैं।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan