फिरोजाबाद: जनपद के दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने मंगलवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मोटर साईकिल व असलाह बरामद किये है।
थाना सिरसागंज प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर आमोर नहर पुल से अभियुक्त अजय प्रताप सिहं उर्फ दीपा उर्फ दीपू पुत्र करतार सिहं निवासी ग्राम तिलियानी थाना सिरसागंज को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक रिवाल्वर, कारतूस, एक मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था। इसका आपराधिक इतिहास है।
वही थाना टूण्डला उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर सनी जाटव पुत्र चिरंजीलाल व शशि कपूर पुत्र माधव सिंह निवासीगण ग्राम दौलतपुर थाना नारखी को गढी छत्रपति कालोनी के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटर साईकिल आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है।