लखीमपुरखीरी :- खेत की रखवाली करने गए एक किशोर का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर एक खेत में लगे पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव बबुरी निवासी राम सिंह (12) मंगलवार की शाम को करीब चार बजे अपने धान के खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह सुबह जब घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। तभी स्थानीय लोगों की सूचना पर राम सिंह का शव गांव के बाहर एक खेत में पेड़ से लटकता हुआ मिला। पिता सोनेलाल ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर दी है। बताया कि करीब एक हफ्ते पहले राम सिंह का गांव के ही नारायण से ग्राम समाज की जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले पर घौरहरा कोतवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan