फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को इटावा-बरेली हाइवे पर बाइक सवार के ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। उसका भाई बाल-बाल बच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजन अभी मौके पर नही पहुंचे है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदपुर तेरा निवासी अजीत (25) शर्मा पुत्र घनश्याम शर्मा की इटावा-बरेली हाइवे पर रामगंगा पुल के निकट सामने गड्ढा आने पर बाइक अनियन्त्रित होने से ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवदाह गृह भेजदिया।
बाइक सवार के साथी भाई जीतू शर्मा ने बताया कि वह लोग हरदोई से निसौरी में एक व्यक्ति कुत्ता काटने का इलाज पानी पिला कर करता है। वह दोनों भाइयों को कुत्ता ने काट लिया था। वह दोनों कुत्ता काटे पानी पीकर आ रहे थे। तभी अचानक एक गड्ढा सामने आ गया। गाड़ी को काफी धीमा करने की कोशिश की लेकिन गाड़ी का बैलेंस बन नहीं पाया और ट्रक वाले ने मेरे भाई पर ट्रक चढ़ा दिया। जिससे मेरे भाई की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष वेदप्रकाश ने बताया कि ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है। उसका पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है।