प्रयागराज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्वयंसेवकों के नवनिर्माण हेतु प्राथमिक शिक्षा वर्ग कार्यशाला चला रहा है। जिसका उद्देश्य संघ की कार्यपद्धति और रीति-नीति में निहित प्रावधानों और नियमों के बारे में अपने स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित करके उन्हें तैयार करना है। प्रयाग दक्षिण भाग का प्राथमिक शिक्षा वर्ग कोविड 19 के नियमों के अनुपालन के साथ श्रीराम नगर के नलिन पब्लिक इंटर कॉलेज असरावे कला, प्रयागराज में चल रहा है।
27 अगस्त से शुरू हुआ संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग 03 सितम्बर की सुबह 10 बजे तक चलेगा। साप्ताहिक प्राथमिक शिक्षा वर्ग के तीसरे दिन रविवार को संघ के पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक शिक्षकों से संघ स्थान पर प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिक्षकों ने सभी शिक्षार्थियों को नियुद्ध पद विनन्यास, समता, दंड प्रहार, योग आसन का प्रशिक्षण देकर तमाम कलाओं से प्रशिक्षित किया। इसके साथ ही नित्य सामूहिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। वर्ग में बौद्धिक, चर्चा, बैठक बोध कथा अभ्यास कालांश भी चल रहा है। जिसमें स्वयंसेवकों को प्रार्थना, भोजन मंत्र, एकल गीत, गणगीत, सुभाषित, अमृत वचन का भी अभ्यास कराया जा रहा है।
प्राथमिक शिक्षा वर्ग में भाग संघचालक डॉ गोपाल अग्निहोत्री, भाग कार्यवाह वीरकृष्ण और वर्ग कार्यवाह रवि प्रकाश ने कहा कि कार्यकर्ता और कार्यकर्ताओं का निर्माण प्रतिदिन लगने वाली शाखाओं से होता है। शाखा को व्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने के लिये कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कराया जाता है। जिसमें प्राथमिक के साथ प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष का प्रशिक्षण होता है। वहीं प्रशिक्षण के उपरांत बौद्धिक हुआ। जिसमें भाग बौद्धिक प्रमुख गिरिजेश ने डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन पर प्रकाश डाला।
उन्होंने किन परिस्थितियों में आरएसएस की स्थापना की, इसके बारे में विस्तार से बताया। डॉ हेडगेवार के बाल्यकाल से ही स्वयंसेवक बनने के बारे में भी स्वयंसेवकों को परिचित कराया। इस दौरान कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए वर्ग में स्वयंसेवक मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे थे। वर्ग में मुख्य शिक्षक दीपराज, विभाग शारीरिक प्रमुख अवधेश, सर्व व्यवस्था प्रमुख बालकृष्ण, नगर कार्यवाह श्रीराम नगर संदीप आदि मौजूद हैं।