प्रयागराज :- जनपद के सोरांव थाना क्षेत्र में एक राइस मिल संचालक एवं उसकी पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदपुर सराय ग्राम सभा के मनी का पूरा मजरा निवासी देव नारायण पटेल (48) राइस मिल संचालक है। बीती रात वह अपनी पत्नी रंजना पटेल (44) के साथ अपने घर में खाना खाने के बाद सो रहे थे। बुधवार सुबह दम्पति का शव बिस्तर पर रक्तरंजित हालत में मिला। दोनों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। घटना का पता चलने पर डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एसपी गंगापार धवल जायसवाल समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच पड़ताल कराई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल का कहना है कि अभी कारण स्पष्ट नहीं है, जांच की जा रही है।