प्रयागराज :- खीरी थाना क्षेत्र स्थित चैनपुरवा लालतारा गांव में बुधवार देर रात एक महिला की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।
बिहार की मूल निवासी कुसुम (33) पत्नी रमेश चौहान अपने परिवार के साथ कई वर्ष से यहां आकर खीरी थाना क्षेत्र के चैनपुरा लालतारा गांव में परिवार के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि उसका पति बाहर रहकर प्राइवेट काम करता था। बुधवार की रात उसके घर में अज्ञात अपराधी पहुंचे और उसकी हत्या कर दी। गुरुवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि एक महिला की धारदार हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया गया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।